रविवार का दिन था। आज सचिन और सुजॉय दोनों की ही छुट्टी थी। दोनों अभी-अभी हॉल की सफाई कर वही सोफे पर पसर गए थे। घर में ले देकर तीन जीव ही तो रहते थे सचिन, उसकी पत्नी संध्या और शादी लायक बेटा सुजॉय जो गवरमेंट जाॅब में था। एक बेटी भी है खनक जिसकी चार महीने पहले शादी हो चुकी है। फिलहाल वो अपने ससुराल में हैं।कामवाली छुट्टी पर है इसलिए सचिन और सुजॉय संध्या की मदद कर रहे हैं। संध्या रसोई में काम में लगी है
इसलिए सचिन और सुजॉय ने मिलकर साफ-सफाई का जिम्मा उठा लिया। इधर संध्या रसोई में फटाफट नाश्ता तैयार कर रही थी। सुबह के 10:00 बज चुके थे। नाश्ता तैयार कर प्लेट में लगाकर संध्या बाहर लेकर आई। अभी तीनों मिलकर नाश्ता करने ही बैठे थे कि इतने में बेटी खनक अकेली ही घर पर आ गई। उसे इस तरह अकेले देख कर जहां सचिन बहुत खुश हुआ वही संध्या का दिमाग ठनक गया,"अरे बेटा तू इस समय अचानक? अकेली ही आई है, अक्षय जी नहीं आए?"संध्या जी ने पूछा तो खनक बिफर पड़ी,
"क्या मम्मी मैं अपने घर नहीं आ सकती? ये मेरा घर नहीं है क्या? और जरूरी है क्या मैं किसी के साथ ही आऊँ, अकेली भी तो आ सकती हूं"उसकी बात सुनकर सचिन ने कहा,
" क्या संध्या तुम भी? बेटी आई उसकी तो खुशी हो नहीं रही है उल्टे दस सवाल पूछे जा रही हो। जरा फटाफट से बेटी के लिए भी नाश्ता लेकर आओ"फिर खनक से" आ बेटा, बैठ तू मेरे पास। आज हम मिलकर नाश्ता करेंगे"
सचिन की बात सुनकर संध्या रसोई में नाश्ता लेने गई। नाश्ते की प्लेट लगाते लगाते उसके दिमाग में कई सवाल चल रहे थे। बेटी की शादी चार महीने पहले ही हुई है, अब तक कितनी बार तो घर पर आ चुकी है। पर इस पिता के दिमाग में तो यह चीज बैठती ही नहीं। हर बार किसी ना किसी छोटी मोटी बात पर लड़ झगड़ कर आ जाती है और सचिन हर बार अपनी बेटी का सपोर्ट करता है।सचिन शुरू से ही खनक और सुजॉय में से खनक को बहुत ज्यादा चाहता था। और खनक, वो तो बिल्कुल पापा की परी बनी बैठी है। जिस चीज के लिए कह दे सचिन उसकी हर इच्छा पूरी करता। एक बार सुजॉय के लिए कोई चीज आए ना आए लेकिन खनक के लिए तो कैसे भी करके आएगी जरूर।
माना कि सचिन अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है लेकिन इसका मतलब यह थोड़ी ना है कि उसके गलत में भी उसका साथ दें। जब शादी होकर ससुराल गई थी तो उसके ठीक सात दिन बाद ही नाराज होकर आ गई थी और बहाना क्या बनाया था कि दहेज में दिया सोफा इन लोगों ने मेरे कमरे में नहीं रखा।और सचिन इतने महान पिता कि अपनी ही बेटी के पक्ष में जाकर उसके ससुराल वालों से लड़ने को तैयार हो गए। इतना भी दिमाग नहीं लगाया कि खनक के कमरे में जगह बची ही कहाँ है?कोई और होता तो रिश्ता तो इतनी छोटी सी बात पर ही टूटने की बात आ जाती। वो तो खनक के ससुराल वाले इतने अच्छे थे कि उन लोगों ने खनक का कमरा ही बदल दिया, जिसमें जगह भी अच्छी थी और सोफे उसमें रखने में आ गए। कितनी शर्मिंदगी हुई थी संध्या को कि खनक ने अपनी नई नई शादी में छोटी सी बात के लिए बतंगड़ बना दिया।हर बार कोई ना कोई बहाना करके घर आ जाती। कभी कहती कि घर का सारा काम मुझसे करवाते हैं
तो कभी कहती घर में नौकर नहीं है। कभी कहती कि विक एंड पर अक्षय घुमाने नहीं लेकर जाता तो कभी कहती कि मेरे कमरे में टीवी नहीं लगा रखा। कभी कहती कि ननद पर बेवजह खर्चा करते हैं। कभी क्या बहाना तो कभी क्या बहाना? जब संध्या ने अकेले में अक्षय से बात की तो अक्षय ने कहा," मम्मी जी मुझसे तो खनक कहती है कि मुझे पापा की याद आ रही है उनसे मिलना है इसलिए मैं लेकर आ जाता हूं और यहां आकर यह इस तरह की बातें करती है। इसे जो भी समस्या है ये हमें सीधा सीधा बोले ना तो उसका कोई सॉल्यूशन भी निकले।और सबसे बड़ी बात है कि कोई चीज उसके मन मुताबिक नहीं होती तो बस उसी चीज का बतंगड़ बना देती है। कुछ समझदारी भी तो दिखाएं। बस ये यहां आकर बोलती है और पापा जी हम से लड़ने को तैयार हो जाते हैं।
कितनी शर्मिंदगी होती है मम्मी पापा को और मुझे, आखिर मैं भी इकलौता बेटा हूं। मेरे माता पिता को मुझसे भी तो उम्मीद होगी। इकलौती बहन है वो भी मुझसे छोटी। अगर अपनी ख़ुशी से उस पर थोड़ा सा खर्च कर देता हूं तो उसमें बुरा मान जाती है जबकि बहन तो मुझसे कुछ मांग ही नहीं रही। मेरी शादी के लिए मेरे माता पिता ने कर्जा लिया था। तो क्या उस कर्ज को चुकाने की जिम्मेदारी मेरी नहीं थी लेकिन वो ये समझती नहीं"
तब भी कितनी शर्मिंदगी महसूस हुई थी संध्या को। कई बार खनक को समझाने की कोशिश की पर वो है कि अपने पापा की शह में समझना नहीं चाहती। और उसके पापा, उनके लिए तो अपनी परी का प्यार हटता ही नहीं। सारी दुनिया में बस उन्हें उनकी बेटी ही दीन दुखी नजर आती है और उसके ससुराल वाले जल्लाद।ऐसे तो उसका घर बसने से रहा। लेकिन हर बार अक्षय(दामाद) साथ होता है, पर आज ये अकेली? जरूर कोई ना कोई बात हुई होगी।
सोचते सोचते ही संध्या ने प्लेट लगाई और नाश्ता खनक को देने के बाद वही बैठ कर नाश्ता करने लगी। साथ ही साथ बेटी के चेहरे के हाव-भाव को पढ़ने की कोशिश करने लगी। लेकिन इतने में खनक बोली," पापा आपको मेरी फ्रेंड अदिति याद है जो मेरे साथ पढ़ती थी"" हां हां याद है। क्यों क्या हुआ?"" उसकी मम्मी का कॉल आया था कल मुझे। वो अदिति के लिए सुजॉय का रिश्ता चाहते हैं। मैंने तो जब से उनसे बात की है तब से मुझे यहां आने की लग गई थी। अक्षय तो शाम के लिए बोल रहे थे पर मैं तो अकेली ही चली गई"उसकी बात सुनकर संध्या को थोड़ी तसल्ली हुई और मन ही मन खुशी हुई कि हे भगवान चलो कोई बड़ी बात नहीं है।" अरे पर वो तो बहुत अमीर लोग हैं। उन्हें तो एक से बढ़कर एक रिश्ते मिल जाएंगे। फिर वो यहां शादी क्यों करना चाहते हो?" संध्या ने थोड़ा शक जताते हुए कहा।" क्या मम्मा आप भी? अमीर है तो क्या हुआ?सुजॉय में क्या कमी है? अच्छी खासी गवर्नमेंट जॉब में है,
इसके लिए तो एक से बढ़कर एक रिश्ते आएंगे ही ना। अच्छा खासा दहेज देने को तैयार है। और आपको पता है उसके पापा उसकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। वो जिस चीज के लिए कह देती है, वो शाम तक उसके हाथों में होती है। उसके पापा ने बिल्कुल उसको परी की तरह पाला है जैसे मेरे पापा ने मुझे पाला हैं" खनक अपने पापा के गले में हाथ डालते हुए बोली।
" मुझे किसी पापा की परी को अपने घर की बहू नहीं बनाना" संध्या जी ने कहा तो सब हैरान हो उनकी तरफ देखने लगे।
" क्यों मम्मा? इतना अच्छा रिश्ता तो है क्यों मना कर रहे हो? कोई बेटी के पापा उसे इतना प्यार करते तो इसमें गलत क्या है" खनक ने तुनकते हुए कहा।
" देख बेटा, प्यार करना अच्छी बात है पर अंधा प्यार करना गलत है। मुझे ऐसी कोई आफत अपने घर में नहीं लानी जिसके कारण कल को मुझे शर्मिंदा होकर सिर झुका कर बैठना पड़े"
" आप कहना क्या चाहती हो?"
" मुझे तेरे सास ससुर और तेरे पति का चेहरा अच्छे से याद है जब उनके घर में एक पापा अपनी परी के लिए लड़ने के लिए पहुंचते हैं, बिना यह सोचे कि उनकी परी भी गलत है। मुझे तेरी उस ननद का चेहरा याद है जो उम्र में तुझसे आठ साल छोटी है। स्कूल में पढ़ती है लेकिन उसका भाई उस पर थोड़ा सा खर्चा कर देता है तो उसकी पत्नी बुरा मान कर अपने मायके आकर बैठ जाती है। और बजाय अपनी परी को ये बात समझाने के उसके पापा उसके पति की हालत टाइट कर देते हैं।
मुझे तेरे उस पति का चेहरा बहुत अच्छे से याद है जिसकी पत्नी उसकी पत्नी ना होकर अभी तक अपने पापा की परी बनी हुई है। जब उसके पापा उसके पति को दस बातें सुना रहे होते हैं तो उसकी पत्नी का थोड़ा सा भी स्वाभिमान नहीं जागता"
संध्या की बात सुनकर सचिन बोला," क्या बकवास कर रही हो तुम? तुम मेरी बेटी पर बैठे बैठे कटाक्ष कर रही हो "" सच हमेशा कटाक्ष ही लगता है। यही बात तो आप हर बार कहते हो अपनी बेटी के ससुराल वालों से"
इससे पहले कि सचिन या खनक कुछ कहते, सुजॉय ने कहा
"हां, मुझे भी पापा की परी नही चाहिए। मुझे ऐसी पत्नी चाहिए जो मेरे कदम से कदम मिलाकर चल सके। मेरे घर को अपना घर समझ सके। मेरे मम्मी पापा को अपने मम्मी पापा समझ सके। इस तरह की बार-बार की टेंशन तो मुझे भी नहीं चाहिए"
" एक तो मेरी बेटी तुम्हारे लिए रिश्ता ढूंढ कर लाई हैं और ऊपर से तुम"" जाने दीजिए पापा, सही तो कह रहे हैं मम्मी और सुजाॅय। मैंने ही आपके प्यार और कुछ जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया है। कभी अपने ससुराल वालों को अपना समझा ही नहीं। पर मम्मी प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं कोशिश करूंगी बदलने की"संध्या ने खनक की बात सुनकर उसे गले लगा लिया।
दोस्तों, सबसे बड़ा सत्य है। 'मां के श्रवण कुमार' और 'पापा की परी' सुनने में बड़े अच्छे लगते हैं लेकिन इन अंध भक्तों से तो भगवान ही बचाए। क्योंकि इनकी अपनी कोई सोच और समझ नहीं होती। जब भी अपने बच्चों के लिए रिश्ता देखने जाए यह कंफर्म कर ले कि कहीं आप का पाला इन लोगों से तो नहीं पड़ रहा।
Sunday was the day. Today both Sachin and Sujoy had a holiday. Both just cleaned up the hall and spread on the same couch. Sachin, his wife Sandhya and married son Sujoy who was in government job. There is also a daughter Khanak who got married four months ago. Currently he is in his in-laws. The maid is on holiday so Sachin and Sujoy are helping Sandhya.
Sandhya is working in the kitchen so Sachin and Sujoy together took the responsibility of cleaning. Here evening was preparing breakfast in the kitchen. It was 10:00 am. Prepared breakfast and put it on the plate and brought the evening out. Just now all three were sitting together to have breakfast, so that daughter Khanak came home alone. Seeing him alone in this way where Sachin became very happy, that evening's mind got chilled,"Oh son, you suddenly at this time? He has come alone, did Akshay ji not come? "Sandhya ji asked, it was a lot of bifer, 'Mommy can't I come home?" Isn't this my house? And is it necessary that I come with someone, I can come alone too" Sachin said after listening to him, " What evening you too? Daughter has come, she is not happy, you are asking ten questions on the other side. Just quickly bring breakfast for the daughter too "then from Khanak" come son, sit with me. Today we will have breakfast together' After listening to Sachin, Sandhya went to the kitchen for breakfast. He had many questions going through his mind while putting up a breakfast plate. The daughter got married four months ago, so far how many times have she come home. But this thing does not sit in the mind of this father. Every time someone comes in quarrel over a small thing and Sachin always supports his daughter. Sachin wanted Khanak from Khanak and Sujoy very much from the beginning. And Khanak, she has become Papa's angel. Sachin fulfills every
wish for what he says. Once something comes or not for Sujoy, but for Khanak, it will definitely come anyway. Agreed that Sachin loves his daughter very much but that doesn't mean that he supports her even when she is wrong. When she got married and went to her in-laws, she came up angry just seven days after her and what excuse was made that the sofa was given in dowry, these people did not put in my room. And Sachin is such a great father to go by his own daughter and fight his in-laws. Didn't even mind that where is the space left in the Khanak's room? If there was someone else, the relationship would have been broken on such a small thing. They were so nice to have the in-laws of Khanak that they changed the Khanak room with a good place and the sofas came in. How embarrassed it was in the evening that Khanak made a batangle for a small thing in his new wedding. Every time someone comes home with an excuse. Sometimes she says that she gets all the work done by me and sometimes she says there is no servant in the house. Sometimes she says Akshay doesn't take me for a tour on weekend, then sometimes she says that I didn't put a TV in my room. Ever said that they spend on sister-in-law for no reason. Sometimes what excuse, sometimes what excuse? When Sandhya talked to Akshay alone, Akshay said, "Mummy ji, Khanak says to me that I am missing my father, I want to meet him, so bring him and come here it talks like this Whatever problem he has, he speaks directly to us, otherwise there will be a solution for it. And most of all, if something doesn't suit his mind, then it just makes a batangle of it. Show some sense too. She just comes here and speaks and Papa ji gets ready to fight us.
How embarrassed my parents and me, after all I am also the only son. My parents would expect from me too. She is the only sister, she is also younger than me. If I spend a little on her with my happiness, she feels offended while sister is not asking me for anything. My parents took loan for my wedding. So wasn't my responsibility to repay that debt but she doesn't understand it"
Even then, how embarrassed the evening. Many times tried to explain to Khanak but she does not want to understand in her father's heart. And his father, his angel's love for him never goes away. In the whole world, they only see their daughter sad and their in-laws executors. That's how he stayed from the house. But every time Akshay (son-in-law) is with you, but today he is alone? Definitely something must have happened.
Thinking about Sandhya put the plate and after giving the breakfast to Khanak, she sat and started having breakfast. At the same time, she started trying to read the expressions of daughter. But in so much khanak said, "Papa you remember my friend Aditi who used to study with me"" yes yes remember. Why what happened? ""I got a call from her mom yesterday. They want Sujoy's relationship for Aditi. Been coming here ever since I talked to her. Akshay was speaking for the evening but I went alone. "Hearing her talk, I felt a little satisfied in the evening and my mind was happy that 0 God, let's go there is no big deal. "Oh, but they are very rich people. They will get more than one
relationship. Then why do they want to marry here? "Sandhya said while expressing a little doubt Mamma do you too? Rich so what? What's missing in Sujoy? Good cough government is in the job more than one relationship will come for this. Nice khasa ready to deliver dowry. And you know her dad fulfills her every wish. The thing she says for is
in her hands till evening. His father raised him just like an angel my father raised me" Khanak said while putting his hand around his father's throat. "1 don't want to make any father's angel as daughter-in-law of my house" Sandhya ji said, everyone be surprised and started looking at her. "why mama ? There is such a good relationship why are you denying? If a daughter's father loves her so much, what is wrong with it" Khanak said while peeping.
"See son, loving is a good thing but loving blind is wrong. I don't want to bring such a disaster in my house that will cause me to sit down ashamed tomorrow"
"What do you want to say? '
"1 remember the face of your mother-in-law father-in-law and your husband when a papa comes to their house to fight for his angel, without thinking their angel is wrong too. 1 remember the face of your sister-in-law who was eight years younger than you. She studies in school but her brother spends a little on her, then his wife feels bad and sits down to her mothers. And instead of explaining this to your angel her father tightens up her husband's condition.
I remember the face of your husband very well, whose wife is not his wife yet remains his father's angel. When her father is telling her husband ten things, her wife doesn't have a little self-esteem' Sachin said after listening to Sandhya, "What the nonsense are you doing? "You sitting on my daughter doing sarcasm"" Truth always seems sarcasm. This is what you say every time to your daughter's in-laws'
Before Sachin or Khanak said something, Sujoy saisaid
Yes, I don't want Papa's angel either. I want a wife who can walk in my steps. Think of my home as your home. May my parents consider their parents as their parents. Even I don't want this type of repeated tension" "My daughter has found a relationship for you and on top of that you"" let it go dad, mom and Sujay are saying the right thing. I have used your love and something more than needed. Never considered my in-laws as my own. But mommy please forgive me. l'll try to change "evening hugged him listening to Khanak. Friends, the biggest truth is. 'Mother's Shravan Kumar' and 'Papa's Pari' sound very good to hear, but only God save us from these blind devotees Because they have no thinking and understanding of their own. Whenever you go to see a relationship for your children, make sure that you are not getting upbringed with these people.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें