इंसान के पास जो होता है उसे उसकी कद्र नहीं होती है इस मन को हमेशा दूर के ढ़ोल ही सुहावने लगते है। ऐसी ही समीर है जो गाँव की शांति और ताज़ा हवा को छोड़ कर शहर की भीड़ में जाकर बसना चाहता है। मिट्टी की खुशबू को छोड़कर कर शहर का धुँवा खाना चाहता है।जिम्मेदारी और मज़बूरी इंसान से सबकुछ करवाती है। लेकिन समीर को ऐसे कोई मज़बूरी नहीं थी।
घर छोड़ते वक्त पिता जी नें बहुत समझाया हमारे पास यहाँ गाँव में इतना है कीं हम अच्छे से खा सकते है भगवान कीं दया से इतना हो जाता है। फिर तू हमारा एक लौता लड़का है, हम चाहते है की तू हमारे साथ ही रहें।
लेकिन समीर मानने को तैयार नहीं था। पिताजी से कहाँ कीं आप नें पूरी जिंदगी गाँव में गुज़ार दी में नहीं चाहता यहाँ रहना. पिता नें कहां कीं हमने जो भी कमाया है तेरे लिये ही तो है.औऱ फिर यहाँ कीं जमीन घर औऱ पशुओं को छोड़ कर तू वहाँ जाकर छोटी से नौकरी करना चाहता है।
एक बार जो फितूर सर पर सवार हो जाता है वो इतना आसानी से कहाँ उतरता है. जवान बच्चे यह भूल जाते है की माता पिता जो बात कर रहें है वो सिर्फ बात नहीं है उनका अनुभव भी है। समीर नहीं माना कहां कीं 'अब पहले जैसा ज़माना नहीं रहा है, आप लोग इतना क्यों सोच रहो हो, मोबाइल है औऱ वीडियो कॉल भी है रोज में आपको दूर बैठा भी दिखाई दूंगा'।
समीर नहीं माना औऱ शहर जाकर एक छोटी से प्राइवेट नौकरी करने लगा.8 से 10 घंटे कीं नौकरी के उसे कुल 15 हज़ार मिलते थे. माता पिता को कहाँ कीं वो नौकरी करने लगा है पिताजी नें फिर समझाया बेटा हमें तेरी याद आती है घर आजा. समीर नहीं माना वो शहर कीं ज़िन्दगी जीना चाहता था.
समीर की माँ भी परेशान थी लेकिन उसके पिता ने उन्हें समझाया की कर लेने दो उसे अपने मन की कुछ दिन में वापस आए जायेगा आखिर कब तक वो हमारे अनुभव से चलेगा उसी भी अपना अनुभव तैयार करने दो।
घर मै जहाँ अपनी मर्जी से काम किया करता था वही यहाँ उसे किसी की सुनना पड़ता था। 2 महीने उसने कोशिश की लेकिन फिर समीर को अब काम का कुछ ज्यादा लोड रहने लगा प्राइवेट नौकरी में समय का कोई ठिकाना नहीं रहता था। घर पर बात करना धीरे धीरे कम होने लगा।
करीब 4 दिन बाद जब उसने अपने घर का फोन उठाया तो उसके पिता नें बोला बेटा ऐसा क्या काम करना कीं फोन पर बात करने का समय ही ना मिलें.
पिताजी बोले बेटा तेरी माँ का पैर टूट गया 3 दिन पहले।समीर नें पूछा कीं 'माँ अब ठीक है। पिताजी बोले 'प्लास्टर चढ़ा है'।
समीर नें कहा पापा आप वीडियो कॉल से बात करवा देना अभी मुझे छुट्टी नहीं मिल सकती। गाँव में ठीक से नेटवर्क ना होने के कारण वीडियो कभी रूकती है कभी दिखाई देती है इसलिये अधिकतर वो सिर्फ बात किया करते थे लेकिन आज माँ के पैर टूटा था।
माँ ने फोन पर बेटे से बात कर ली, बोली में ठीक हूँ, और हर माँ की तरह तू कुछ खाता नहीं है क्या देख कैसा मुँह निकल गया है तेरा में कुछ दिन आए जाऊं। समीर अपने दोस्तों के साथ एक छोटे से कमरे में रहता था किराया ज्यादा और जगह कम इसलिये माँ को हमेशा मना करता था।
जो गाँव की ताज़ा हवा के आदि उन्हें शहर कहाँ भायेगा माँ से बात करने के 3 दिन बाद ही समीर कीं तबियत ख़राब हो गई। काम पर भी नहीं गया वही कमरे में आराम कर रहा था। कई बार घर से फोन आने पर उसने उठाया तब उसकी आवाज से ही माँ समझ गई।
'बेटा बीमार है, क्या?' बोला 'हां माँ थोड़ा बुखार है। माँ नें फिर कहां 'बेटा घर आजा थोड़े दिन आराम कर के वापस चले जाना'। समीर नें फिर आनाकानी कीं।
अगले दिन समीर अपने कमरे में सोया था तब दरवाजे के खटखटाने कीं आवाज होने पर दरवाजा खोलता है।दरवाजे पर उसके मम्मी औऱ पापा थे समीर कीं माँ का प्लास्टर अभी भी था। सहारे के साथ चल रही थी
समीर को विश्वास नहीं हुआ की ऐसी हालत और दर्द में उसकी माँ यहाँ आ जायेगी।
'माँ तुम ऐसी यहाँ क्यों आयी वीडियो कॉल पर बात कर लेते'। बेटे की बात ख़त्म होने के पहले
अरे आग लगे तेरे फोन उसमे अच्छा नहीं दिखाई देता देख कितना दुबला हो गया औऱ उसने में तुझे छू भी तो नहीं सकती।
समीर ने अपनी आँखों के आंसूओ को बड़ी मुश्किल से रोको क्यों की उसे पता था की उसके एक आँसू निकलने पर उसकी माँ के ना जानें कितने निकलेंगे।
माँ बोली 'बेटा तू नहीं आ सकता होगा। हम तो आ सकते है, हमें किसी से पूछना नहीं होता, माँ बाप का दिल तू तब समझ पायेगा जब तेरी कोई औलाद होंगी'।
समीर के पिता बोले बेटा में तुझ पर ज्यादा दबाव डाल कर वापस लें जाना नहीं चाहता क्यों की मुझे लगा की शायद इससे भी तुझे कुछ अनुभव होगा। लेकिन कभी भी परेशान मत होना और हमेशा सबकुछ अपने माता पिता से जरूर बताना। और जब जी तब घर आ जाना।
आखिर में समीर ने इन सब से भी सीखा की वो कितना ख़ुशक़िस्मत में की उसके पास ऐसे माता पिता है साथ ही मज़बूरी नहीं है काम करते रहने की. वो जब चाहे वापस घर जा सकता है। अब वो अपनी माता पिता से ज्यादा प्यार करने लगा।
बेटी की ओर से उपहार
कहानी यह है कि कुछ समय पहले, एक आदमी ने अपनी 3 साल की बेटी को सोने के रैपिंग पेपर का एक रोल बर्बाद करने के लिए दंडित किया था। पैसे की तंगी थी और जब बच्चे ने क्रिसमस ट्री के नीचे रखने के लिए एक बॉक्स सजाने की कोशिश की तो वह क्रोधित हो गया। फिर भी, छोटी लड़की अगली सुबह अपने पिता के लिए उपहार लेकर आई और बोली, "यह आपके लिए है, पिताजी।"
वह आदमी अपनी पहले की अतिप्रतिक्रिया से शर्मिंदा था, लेकिन जब उसे पता चला कि डिब्बा खाली है तो उसका गुस्सा फिर से भड़क गया। उसने उस पर चिल्लाते हुए कहा, “क्या तुम नहीं जानती, जब तुम किसी को उपहार देते हो, तो उसके अंदर कुछ होना चाहिए? छोटी लड़की ने आँसू भरी आँखों से उसकी ओर देखा और रोते हुए कहा, "ओह, डैडी, यह बिल्कुल भी खाली नहीं है। मैंने बॉक्स में चुंबन उड़ा दिया। वे सब आपके लिए हैं, डैडी।"
पिता कुचले गये. उसने अपनी बांहें अपनी छोटी लड़की के गले में डाल दीं और उससे माफ़ी की भीख मांगी।
इसके कुछ देर बाद ही एक हादसे ने बच्चे की जान ले ली. यह भी कहा जाता है कि उसके पिता ने कई वर्षों तक उस सोने के बक्से को अपने बिस्तर के पास रखा और, जब भी वह हतोत्साहित होता, तो वह एक काल्पनिक चुंबन निकालता और उस बच्चे के प्यार को याद करता जिसने उसे वहां रखा था।
नैतिक: वास्तविक अर्थ में, मनुष्य के रूप में हम में से प्रत्येक को हमारे बच्चों, परिवार के सदस्यों, दोस्तों और भगवान से बिना शर्त प्यार से भरा एक सोने का कंटेनर दिया गया है। इससे अधिक मूल्यवान कोई अन्य संपत्ति नहीं है, जिसे कोई भी धारण कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें