बर्फ के आदमी

 अंबानी परिवार की वो 10 बातें जिनसे अब तक आप भी होंगे अनजान, तस्वीरों के जरिए जानिए


जरूरी जानकारी: अंबानी परिवार की वो 10 बातें, जिनसे हर कोई है आज भी अंजान, यहां जानें सबकुछ


1. दरअसल, धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था। इसी गांव में धीरूभाई के पिता स्कूल में पढ़ाया करते थे। धीरूभाई ने काफी छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरु किया था और कई मुश्किलों के बाद वो आगे बढ़ पाए।


2. धीरूभाई अंबानी पांच भाई-बहन थे और वो तीसरे नंबर की संतान थे। साल 1955 में धीरूभाई ने कोकिलाबेन संग विवाह रचाया, और इसके बाद उनके जीवन में काफी खुशियां आने लगी।


3. साल 1958 में मुंबई आकर धीरूभाई ने अपना बिजनेस शुरु किया था।


4. धीरूभाई अंबानी कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरा करते थे, इसीलिए वो काफी कामयाब हुए।


5. धीरूभाई के चार बच्चे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी हैं। भले ही मुकेश और अनिल अंबानी का नाम हर वक्त सुर्खियों में रहता है, लेकिन दूसरी तरफ दीप्ति और नीना दोनों ही लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं।


6. मुकेश अंबानी में उनके पिता धीरूभाई अंबानी की झलक देखने को मिलती है, जो हर किसी को धीरूभाई की याद दिलाते हैं।


7. धीरूभाई ने यमन में एक कर्मचारी के तौर पर काम किया था, और जब वो भारत आए तो वो अपने साथ एक हजार रूपये लेकर आए थे।


8. धीरूभाई को काम से इतना प्यार था कि वो हमेशा ही नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहते थे। लेकिन वो अपने काम के साथ ही अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान दिया करते थे।


9. नीता अंबानी को अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए धीरूभाई अंबानी ने ही पसंद किया था।


10. भले ही आज मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया जैसे लग्जरी और महंगे घर में रहता है, लेकिन एक वक्त था जब उनके पिता धीरूभाई अपने शुरुआती दिनों में अपने परिवार संग 2 कमरे के फ्लैट में रहा करते थे।


अंबानी परिवार की वो 10 बातें जिनसे अब तक आप भी होंगे अनजान, तस्वीरों के जरिए जानिए


जरूरी जानकारी: अंबानी परिवार की वो 10 बातें, जिनसे हर कोई है आज भी अंजान, यहां जानें सबकुछ


1. दरअसल, धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था। इसी गांव में धीरूभाई के पिता स्कूल में पढ़ाया करते थे। धीरूभाई ने काफी छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरु किया था और कई मुश्किलों के बाद वो आगे बढ़ पाए।


2. धीरूभाई अंबानी पांच भाई-बहन थे और वो तीसरे नंबर की संतान थे। साल 1955 में धीरूभाई ने कोकिलाबेन संग विवाह रचाया, और इसके बाद उनके जीवन में काफी खुशियां आने लगी।


3. साल 1958 में मुंबई आकर धीरूभाई ने अपना बिजनेस शुरु किया था।


4. धीरूभाई अंबानी कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरा करते थे, इसीलिए वो काफी कामयाब हुए।


5. धीरूभाई के चार बच्चे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी हैं। भले ही मुकेश और अनिल अंबानी का नाम हर वक्त सुर्खियों में रहता है, लेकिन दूसरी तरफ दीप्ति और नीना दोनों ही लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं।


6. मुकेश अंबानी में उनके पिता धीरूभाई अंबानी की झलक देखने को मिलती है, जो हर किसी को धीरूभाई की याद दिलाते हैं।


7. धीरूभाई ने यमन में एक कर्मचारी के तौर पर काम किया था, और जब वो भारत आए तो वो अपने साथ एक हजार रूपये लेकर आए थे।


8. धीरूभाई को काम से इतना प्यार था कि वो हमेशा ही नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहते थे। लेकिन वो अपने काम के साथ ही अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान दिया करते थे।


9. नीता अंबानी को अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए धीरूभाई अंबानी ने ही पसंद किया था।


10. भले ही आज मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया जैसे लग्जरी और महंगे घर में रहता है, लेकिन एक वक्त था जब उनके पिता धीरूभाई अपने शुरुआती दिनों में अपने परिवार संग 2 कमरे के फ्लैट में रहा करते थे।


अंबानी परिवार की वो 10 बातें जिनसे अब तक आप भी होंगे अनजान, तस्वीरों के जरिए जानिए


जरूरी जानकारी: अंबानी परिवार की वो 10 बातें, जिनसे हर कोई है आज भी अंजान, यहां जानें सबकुछ


1. दरअसल, धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था। इसी गांव में धीरूभाई के पिता स्कूल में पढ़ाया करते थे। धीरूभाई ने काफी छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरु किया था और कई मुश्किलों के बाद वो आगे बढ़ पाए।


2. धीरूभाई अंबानी पांच भाई-बहन थे और वो तीसरे नंबर की संतान थे। साल 1955 में धीरूभाई ने कोकिलाबेन संग विवाह रचाया, और इसके बाद उनके जीवन में काफी खुशियां आने लगी।


3. साल 1958 में मुंबई आकर धीरूभाई ने अपना बिजनेस शुरु किया था।


4. धीरूभाई अंबानी कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरा करते थे, इसीलिए वो काफी कामयाब हुए।


5. धीरूभाई के चार बच्चे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी हैं। भले ही मुकेश और अनिल अंबानी का नाम हर वक्त सुर्खियों में रहता है, लेकिन दूसरी तरफ दीप्ति और नीना दोनों ही लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं।


6. मुकेश अंबानी में उनके पिता धीरूभाई अंबानी की झलक देखने को मिलती है, जो हर किसी को धीरूभाई की याद दिलाते हैं।


7. धीरूभाई ने यमन में एक कर्मचारी के तौर पर काम किया था, और जब वो भारत आए तो वो अपने साथ एक हजार रूपये लेकर आए थे।


8. धीरूभाई को काम से इतना प्यार था कि वो हमेशा ही नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहते थे। लेकिन वो अपने काम के साथ ही अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान दिया करते थे।


9. नीता अंबानी को अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए धीरूभाई अंबानी ने ही पसंद किया था।


10. भले ही आज मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया जैसे लग्जरी और महंगे घर में रहता है, लेकिन एक वक्त था जब उनके पिता धीरूभाई अपने शुरुआती दिनों में अपने परिवार संग 2 कमरे के फ्लैट में रहा करते थे।






टिप्पणियाँ