आ रहे हैं सचिव जी, 'पंचायत-3' की कन्फर्म हो गई रिलीज डेट
OTT Release Panchayat 3: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दो सीजन आ चुके हैं। इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को इंतजार है। कब रिलीज होने जा रही है ये पंचायत सीजन 3 इसका पता चल चुका है।
वेटरन एक्टर रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज पंचायत के दो सीजन आ चुके हैं। इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को इंतजार है। कब रिलीज होने जा रही है ये पंचायत सीजन 3 इसका पता चल चुका है। ‘पंचायत 3’ जल्द ही स्ट्रीम होगी।
पंचायत 3 की स्टारकास्ट
‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) वेब सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, सानविका, फैसल मलिक जैसे कलाकार हैं। सीजन 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से छूटी थी। इस बार सचिव जी की लव स्टोरी शुरू होने वाली है। इससे प्रधान जी की परेशानी बढ़ जाएंगी।
ग्राम पंचायत फुलेरा की पॉलिटिक्स लोगों को भा रही है। भारतीय ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज को दर्शकों ने खासा पसंद किया था। बात करें इसके सीजन 3 की तो ये पिछले साल ही रिलीज होने वाला था। फिर खबर आई की ये मार्च में रिलीज होगा।
पंचायत 3 की रिलीज डेट
मगर अब खबर आई है कि ‘पंचायत’ का सीजन 3 इस साल के अंत में आएगा। द स्टेट्स्मैन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर दिसंबर 2024 में रिलीज होगी। इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम अभी बाकी है। जैसे ही ये पूरा हो जाएगा इसे रिलीज कर दिया जाएगा।
अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत सीजन-3 लिए हर कोई उत्साहित है? फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि कब ये रिलीज होगी. इसमें जितेंद्र कुमार प्रमुख भूमिका में हैं. पंचायत की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक इंजीनियर है, लेकिन उसे अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिल पा रही है.
इस प्रकार, उसे एक ग्राम पंचायत में सचिव की नौकरी मिल जाती है और उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जो सभी को प्रभावित करने में कामयाब रही है. अब, पंचायत के फैंस इसके तीसरे सीजन के ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब पंचायत के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी. हालांकि, निर्माताओं ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि ये कबतक रिलीज होगी. पंचायत सीजन 3 के कलाकारों के बारे में बात करें तो जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी के रूप में वापस आएंगे और चुनौतियों का सामना करेंगे. रघुबीर यादव बृज भूषण दुबे के रूप में नजर आएंगे
नीना गुप्ता मंजू देवी के रूप में, चंदन रॉय विकास के रूप में, फैसल मलिक प्रह्लाद पांडे के रूप में नजर आएंगे. अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ महीने पहले पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसमें अभिषेक त्रिपाठी को बैग लदी बाइक पर दिखाया गया. यह अफवाह है कि यह कथानक अभिषेक त्रिपाठी के ग्राम पंचायत से ट्रांसफर के इर्द-गिर्द घूमेगा.
क्या वह फुलेरा को हमेशा के लिए छोड़ देगा? अब जब उन्हें फुलेरा में आराम हो गया है तो क्या वे जाना स्वीकार करेंगे? हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. अब समय आ गया है कि निर्माता वेब सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा करें.
पंचायत-3 रिलीज होते ही आपको ऊपर दी गई लिंक पर मिल जाएगी
Download free Panchayat season 3
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें