The Jungal Book Complete, सम्पूर्ण जंगल बुक (download, pdf, video)

सम्पूर्ण जंगल बुक, the jungle book Complete

नस्कार दोस्तों हम एक बार फिर से हाजिर है, लेकर एक नए आर्टिकल (ब्लॉग) के साथ जो है बच्चों का पसंदीदार किरदार मोगली (The Jungle book) की कहानि, जिसे लिखा है रुड़यार्ड किपलिंग ने. 'द जंगल बुक' की कहानी भारत मे मध्यप्रदेश के जंगलों पर आधारित है. सालो पहले लिखी गई 'द जंगल बुक' ने बच्चों के दिलो मे एक अलग जगह बना ली. न जाने कितनी पीडिया इसे पड़ते और tv मे देखते हुए बड़ी हुई (जिनमे आप लोग भी शामिल है) और अपनी अगली पीढ़ी का मोगली के कारनामो से परिचय कराया. 'द जंगल बुक' एक ऐसे बच्चे मोगली की कहानी है,



जिसका जन्म जंगक के पास एक गांव मे हुआ था. लेकिन जब मोगली छोटा था. तो एक दिन वो अपने माता पिता से बिछड़ कर जंगल मे खो गया. वहा पर उसे एक भेडियो के झुंड ने देखा. उस नन्हे बच्चे को देख कर उन सब को दया आ गई, और वे उसे अपने साथ ले गए. उन्होंने मोगली को बिलकुल अपने बच्चे की तरह पाला, और उसे प्यार दिया. जंगल के सारे जानवर मोगली को अपना मानते थे, सिवाय उस जगल के राजा शेर खान के. शेर खान को मोगली से सख्त नफरत थी, और वह हमेशा उसे अपना शिकार बनाने की फिरात मे रहता था. एक इसनी बच्चे की जानवरो के बिच रहने की कहानी है ये, जिसमे इसका सघर्ष, उसकी हिम्मत और उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति को बड़े रोचक अंदाज मे बताया गया है

वह शिकार करने से लेकर जानवरो की हर आदत को पुरे मन से सीखता था. जानवरो और इंसानो के बिच इतना प्यारा सम्बन्ध शायद ही पहले कभी लिखा गया हो केसे एक बढ़िया अपने बच्चे की तरह मोगली को पालता है, और केसे बघिरा हर पल मोगली की रक्षा करने के लिए तैयार रहता है, ये सब जानने के लिए आपको पड़ना होगा हमारा आज का आर्टिकल(ब्लॉग) द जंगल बुक



गर्मियों का समय था. गर्मियों मे सभी जानवर आराम कर रहे थे, ताकि रात मे शिकार कर सके. शाम को भेड़िया पापा अपने परिवार के लिए शिकार करने निकले. अचानक उन्हें जंगल मे एक आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने अपने आसपास देखा तो उन्हे झाड़ियों मे एक अजीब जीव दिखाई दिया. वह एक मानव जीव था, उसके शरीर पर कोई कपडे नहीं थे, बेड़िया पापा ने आश्चर्य से कहाँ 'इंसान का बच्चा, उन्होंने इधर उधर देखा और भगवान को धन्यवाद दिया की कोई और जानवर उसके आस पास नहीं था और फिर उस बच्चे को अपने साथ घर ले गए.

इस तरग वह इंसानी बच्चा भेडियो के दल मे शामिल हो गया.जिसका नितृत्व भूधिमान भेड़िया अकेला के हाथो मे था. जब शेर खान नामक भाघ ने दूर से यह सब देखा, तो उसे बहुत बुरा लगा.वही तो उस बच्चे को इंसानो की बस्ती से चुराके लाया था.

बेड़िया मम्मी और उसके बच्चे इस नन्हे जीव से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने फैसला किया की वो उसे अपने साथ रखेंगे, भेड़िया मम्मी ने कहाँ आज से इसका नाम "मोगली होगा ". इस प्रकार मोगली अपने भेड़िया भाई बहनो के साथ खेलते हुए बढ़ने लगा, भेड़िया पापा ने अपनी पत्नी से कह दिया था की हमें इस बच्चे को शेर खान से बचाकर रखना है. भेड़िया मम्मी मोगली की देख बाल इस तरह करती थी, जैसे वह उसका अपना बच्चा हो. कुश ही समय मे मोगली सभी जानवरो का दोस्त बन जाता है.



इधर शेर खान हर समय मोगली को दूर से देखता रहता.वह इंसान के बच्चे को खाने के उचित समय का इंतजार करता रहता. एक दिन भूद्धिमान भेड़िया अकेला,भालू (बल्लू ) और पेंथर (बागीरा) के साथ बैठे मोगली के बारे मे बात कर रहा था. भेड़िया अकेला ने कहाँ हमें मोगली को जंगल की औलाद की तरह पालना होगा, बल्लु और बघिरा तुम हमेशा इसकी रक्षा करो तथा इसे जंगल के नियम क़ानून सिखाओ.

इस तरह कई साल बीत गए, मोगली भेडियो के साथ रहकर बड़ा हो गया, बल्लु अपने नए शिष्य मोगली का हर तरह से ख्याल रखता था उसने उसे मेवे और शहद खोजना सिखाया उसके आलावा उसने मोगली को कई जानवरो की भाषा सिखाई, मोगली ने पेड़ो पर चढ़ना तैरना और शिकार करना भी सिख लिया.

बागीरा ने उसे यह भी सिखाया की इंसानी जाल और फंदो से केसे दूर रहना चाहिए तथा उनसे केसे छुटकारा पाना चाहिए, एक दिन एक नन्हा भेड़िया विवेकहिंता की वज़ह से शिकारियो द्वारा बिशाये जाल मे फस गया. शेर खान चाहता था की वह उसे पकड़ कर खा ले, लेकिन मोगली ने किसी तरह उस भेड़िये के बच्चे को बचा लिया. यह देख कर शेर खान मोगली से नाराज हो गया




जब शेर खान को एहसास हुआ की वह मोगली को नहीं पकड़ सकता, तो उसने फैसला लिया की वह बंदरों की मदद लेगा. बन्दर उस जंगल के सबसे खतरनाक जानवर कहे जाते थे.

एक दिन मोगली अपने बैठने के लिए मचाल बना रहा था और बन्दर लोग उसे देख रहे थे. जब दिन ढल गया तो दो बन्दर मोगली का अपहरण करके एक पहाड़ी पर ले गए, जहा जंगल बहुत घना था. मोगली चाहता था उसके वहा होने की खबर बल्लु और बागीरा को मिल जाए, जब उसने आकाश मे उड़ती एक चील राणा को देखा, तो उसे जादुई शब्द याद आ गए और वह बोला "हम सबका एक ही खून मै और तुम" यह सुन कर चील राणा को एहसास हुआ की मोगली खतरे मे है और वह कोई अजनबी नहीं है. मोगली बोला मै मोगली हु क्या तुम बल्लु और बागीरा को बता सकते हो की बंदरों ने मेरा अपहरण कर लिया है. वे मुझे पहड़ियों के इस घने जंगल मे ले आए है चील ने हामी भरी और तेजी से सन्देश बल्लु और बागीरा के पास ले जाने लगी

डाउनलोड

टिप्पणियाँ