कैसे कमाए ढेर सारा पैसा

 लाइफ मे सक्सेस कैसे पाए

वैसे तो ढेर सारे तरीके है, लेकिन कामयाब तरीको के लिए, ये तीन बुक्स पड ले फिर आपको कोई और बुक पड़ने की जरुरत नहीं. फिर चाहे कॉलेज भी ना जाए, क्यों की कॉलेज मे लाखो रूपये खर्च करके भी आपको वो सिखने को नहीं मिलेगा जो आपको ये तीन किताबें सीखा देंगी.

पुस्तकों का हमरे जीवन मे एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. वे एक मित्र के समान हमारे विकास मे सहायता करती है. जिस प्रकार एक पत्ता हवा के साथ मित्रता करके उसके साथ ऊंचा उड़ता है. उसके बिना वह मिट्टी मे मिल जाता है. उसी प्रकार अच्छी पुस्तकों से अपना नाता जोड़ कर, अर्थात अच्छी पुस्तकों से प्रेरणा पा कर के हम भी विकास की चरम सीमा तक पहुंच सकते है.

कहते है की जो मित्र दुःख के समय हमारा साथ देता है, वह हमारा सच्चा मित्र है. जब तालाब मे पानी होता है तो अनेक मेंढक उसके आस पास रहते है. परन्तु पानी सुख जाने पर कही और चले जाते है. बनावती मित्र भी उसी प्रकार के होते है. परन्तु पुस्तके दुःख सुख दोनों समय हमारा साथ निभाती है, तो आइए जानते है वो तीन किताबें जो हमें जिंदगी का आइना दिखाती है और जीने के तरीके के साथ साथ जीवन मे कैसे तरक्की करना है यह समजाती है

1) रिच डैड, पुअर डैड


यह बुक मार्किट मे 200 से 250 रूपए तक मिल जाती है पर इसे पड़ कर और समझ कर लोगो ने लाखो रूपये कमाए है. रोबर्ट टी. कियोसाकी द्वारा प्रस्तुत की गई एक बहुत ही प्रेरणा दायक किताब.


2) The Psychology of money




यह बुक आपको सिखाती है पैसा कैसे काम करता है, कैसे कुश लोग थोड़ा काम करके बहुत ज्यादा कमा लेते है और बहुत लोग बहुत काम करके भी थोड़ा सा ही कमा पाते है. मॉर्गन हाउसल द्वारा एक बेश कीमती प्रस्तुति.


3) The power of your Subconscious Mind



ये सिखाती है कैसे आपका मन आप पर अपना कण्ट्रोल करता है, और आप से वह काम करवाता है जिससे आपका नुकसान होता है और कुश भी फायदा नहीं होता. यह बुक हमें सिखाती है कैसे अपने मन को पूरी तरीके से काबू करें. डॉक्टर जोसफ मुरफी द्वारा प्रस्तुत बुक


डावनलोड

टिप्पणियाँ